पुलिस टीम मौके पर पहुंची, चोटिल बरातियों को पहुंचाया अस्पताल–
नंदप्रयाग, 13 अप्रैल 2025: बरातियों से भरा वाहन थिरपाक गांव के समीप नंदाकिनी नदी में जा गिरा। वाहन में चालक समेत चार सवारियों पर चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण वाहन का एंड टूटने के बाद स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर थिरपाक के पास बरातियों से भरा एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चार बराती चोटिल हो गए। सभी को उपचार के लिए समीप के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
नंदानगर के थानाध्यक्ष संजय नेगी ने बताया कि रविवार शाम को करीब छह बजे नंदानगर के बिजार गांव से ज्योतिर्मठ के लिए निकता बरात का एक मैक्स वाहन थिरपाक गांव के समीप अनियंत्रित होकर नंदाकिनी में जा गिरा।