आस्था: पांडुकेश्वर में कुबेर महाराज का दूध और गंगाजल से हुआ स्नान–

by | Apr 14, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

कुबेर महाराज ने किया बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा का आगाज, यात्रा के लिए तैयार रहने का किया आह्वान–

पांडुकेश्वर, 14 अप्रैल 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले पांडुकेश्वर में कुबेर और उद्धव जी की शीतकालीन पूजा स्थली में बैसाखी पर्व पर कुबेर महाराज ने दूध और गंगा जल से स्नान किया।

कुबेर महाराज ने कुबेर मंदिर से बाहर आकर ग्रामीणों को बदरीनाथ धाम में आगामी यात्रा सीजन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कुबेर महाराज ने योगध्यान बदरी मंदिर जाकर योगध्यान बदरी, उद्वव जी व घंटाकर्ण देवता से भी भेंट की।

उसके बाद वह घंटाकर्ण मंदिर गए और घंटाकर्ण जी से भेंट हुई। बाद में कुबेर चौक में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कुबेर के पश्वा अखिलेश पंवार ने कटार पर बैठकर दुग्ध व गंगा जल से पवित्र स्नान किया। इस दौरान नंदा के पश्वा ने भी दूध व गंगा जल से स्नान किया। स्थानीय निवासी रामनारायण ने बताया कि बद्रीविशाल के कपाट खुलने से पूर्व ग्रामीणों को बदरीनाथ धाम में आगामी यात्रा सीजन के लिए तैयार रहने का आह्वान करते है जिसको देखते हुए ये धार्मिक आयोजन गांव में आयोजित किया जाता है।

error: Content is protected !!