जाने-माने कवियों ने किया कवि गोष्ठी में प्रतिभाग, धर्मार्थ और अमृत के प्यासे पुस्तक का हुआ विमोचन–
गोपेश्वर, 14 अप्रैल 2025: गोपेश्वर नगर पालिका के सभागार में डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर साहित्यिक सेवा समिति बुलंदी की ओर से विशाल और भव्य काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में प्रदेश के जाने-माने कवियों ने अपनी स्वरचित कविओं का पाठ किया।
कवयित्री ज्योति बिष्ट ने शब्द ब्रह्मा, शब्द विष्णु, शब्द शिवप्रतिरुप है, शब्द प्रकृति, शब्द पौरुष, शब्द भावानुरुप है..कविता का पाठ किया। इसके अलावा भी कई कवियों ने अपनी कविताओं का व्याख्यान किया। इसी तरह अन्य कवियों ने भी अपनी कविताओं का पाठ किया।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र रावत, विनोद उनियाल, सुरभि खनेड़ा, राखी चौहान, अक्षिता रावत, संगीता बिष्ट, बृजेश रावत, कैलाश उप्रेती, वीर सिंह, ब्रह्मप्रकाश, शिवांगी लखेड़ा आदि मौजूद रहे। कवि श्रेष्ठ शंभु प्रसाद भट्ट स्नेहिल की पुस्तक धर्मार्थ और रविंद्र रावत की पुस्तक अमृत के प्यासे किताब का विमोचन भी किया गया। संचालन कवि बादल बाजपुरी ने किया।