चमोली: गोपेश्वर खेल मैदान में उदीयमान ​खिलाड़ीछात्रवृ​त्ति योजना में चयन ट्रायल हुआ संपन्न–

by | Apr 14, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

ट्रायल के अंतिम दिन 104 बालक-बालिकाएं हुई शामिल, 8 से 14 आयु वर्ग के बच्चाें ने दिखाया दमखम–

गोपेश्वर, 14 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय चयन ट्रायल सोमवार को संपन्न हो गई है। ट्रायल के अंतिम दिन 13 से 14 आयु वर्ग के 104 बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेलों के ट्रायल में प्रतिभाग किया। जिनमें 50 बालक और 54 बालिकाएं शामिल रहे।

अंतिम दिन 13 से 14 आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया में 50 बालक और 54 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। चयन समिति के संयोजक/जिला खेल अधिकारी गिरीश चंद्र के नेतृत्व में अधिकारियों ने खिलाड़ियों के आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद बालक-बालिकाओं की दौड़, बॉल थ्रो, लंबू कूद आयोजित हुई।

इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एनएस नेगी, लता झिंक्वाण, संगीता नेगी, सुनीता, सीमा पुंडीर, बबीता, बसंती फरस्वाण, रेखा रावत, केसी पंत, विरेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल बिष्ट, पृथ्वी रावत, जयदीप झिंक्वाण, रघु नाथ बुटोला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!