हाईस्कूल में 94.63 तो इंटर में 90.26 प्रतिशत रहा चमोली का परिणाम, मुख्य शिक्षाअधिकारी ने दी शुभकामनाएं–
चमोली, 19 अप्रैल 2025: उत्तराखंड परीक्षा परिषद की ओर से शनिवार को दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। दसवीं में जिले में 94.63 जबकि इंटर मीडिएट में 90.26 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का परीक्षा परिणाम छात्राओं के मुकाबले बेहतर रहा है। जिले से 10वीं में 38 जबकि इंटर में दो छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया।
चमोली जिले में 10वीं में 4923 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 4857 परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 4596 (94.63 प्रतिशत) छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। दसवीं में कुल 2460 बालकों ने परीक्षा दी जिसमें से 2292 (93.17 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए, जबकि 2397 बालिकाओं में से 2304 (96.12 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। कुल 749 छात्र-छात्राएं हॉनर जबकि 1770 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

इंटरमीडिएट में जिले में पंजीकृत 5001 में से 4929 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 4449 (90.26 प्रतिशत) छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिले से 2511 बालकों में से 2264 (90.16 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। जबकि बालिकाओं में 2418 में से 2185 (90.36 प्रतिशत) छात्राएं उत्तीर्ण हुए। 93 बालक और 240 बालिकाएं हॉनर जबकि 1084 बालक व 1226 बालिकाएं प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में चमोली जिले से एमआईसी थराली के आदित्य पुरोहित व आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला पोखरी के विनय कुमार ने 491 अंक (98.20 प्रतिशत) प्रदेश की मेरिट सूची में पांचवां जबकि जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि इंटर में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेघा नेगी ने 473 अंक (94.60 प्रतिशत) के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में 12वां जबकि जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।

वीं 10वीं में एसवीपीएम इंटर कॉलेज गोपेश्वर की अपर्णा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के आरव सेमवाल और श्रीराम चंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर की अंजलि ने संयुक्त रूप 489 अंक (97.80 प्रतिशत) अंकों के साथ जिले में दूसरा जबकि प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान हासिल किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली की सलोनी ने 487 अंक (97.40 प्रतिशत) अंक लाकर जिले में तीसरा जबकि प्रदेश की मेरिट सूची में नवां स्थान हासिल किया।
वहीं इंटर मीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के रिषभ रावत ने 460 अंक (92.00 प्रतिशत) के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में 25वां और जिले में दूसरा स्थान हासिल किया।