उपजिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने किया बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण, नंदप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्र का किया निरीक्षण–
गोपेश्वर, 21 अप्रैल 2025: चमोली जिला प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। सोमवर को उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथा बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को 30 अप्रैल तक हाईवे को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने को लेकर चमोली जिला प्रशासन की ओर से लगातार बदरीनाथ हाईवे के सुधारीकरण कार्य की मॉनेटरिंग की जा रही है। सोमवार को उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने चमोली से नंदप्रयाग तक हाईवे का निरीक्षण किया। उन्हाेंनेएनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में मलबा हटाने के काम को तेजी से करने के निर्देश दिए। कहा कि अब चारधाम यात्रा को शुरु होने में दा दिन का समय शेष है। लिहाजा अतिरिक्त मजदूर और मशीनों को लगाकर हाईवे को 30 अप्रैल तक चाक-चौबंध किया जाए।
एसडीएम ने बताया कि नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में तीन मशीनें मलबा हटाने के काम में जुटी हैं। कार्यदायी संस्था को दस दिन के भीतर हिल साइड पड़े मलबे के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हाईवे किनारे नाली निर्माण के लिए भी कहा गया है। जिससे बारिश होने पर पानी की निकासी हो सके। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को भूस्खलन क्षेत्र में प्रतिदिनि की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।