चमोली जनपद में विभिन्न विद्यालयों में मनाया गया उत्सव, उडामांडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित–
पोखरी, 22 अप्रैल 2025: राजकीय इंटर कॉलेज उडामांडा में मंगलवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जीआईसीउडामांडा के कक्षा छह में 11 और नवीं में 10 नए छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया। मंगलवार को प्रवेशोत्सव के दौरान उनका बैच अलंकरण कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। हेरिश एंड मार्टिन कंपनी के निदेशक सुंदर सिंह भंडारी ने छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट और लेखन सामग्री वितरित की।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएल टम्टा, गंगाराम सकलानी, रागनी नेगी, विजय लक्ष्मी रावत, लखपत राणा, विनीता देवी, टीका प्रसाद खाली, हरीश चंद्र खाली, तेजपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।