चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियाें में जुटी चमोली पुलिस, एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश–
गोपेश्वर, 27 अप्रैल 2025: पुलिस मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान चारधाम के साथ ही हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को सुरक्षित और निर्वाध संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के दौरान पूरे यात्रा मार्ग पर भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्होंने यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियों को हर हाल में पूरा करने लेने के निर्देश दिए।

यात्रा तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। एसपी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन से सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए। बदरीनाथ में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम स्थापित करें, धाम में सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए निर्देश दिए। बदरीनाथ में दूसरे जिलों से आने वाले अतिरिक्त पुलिस बल के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
यात्रा के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन और होटल व्यवसायियों के बैठक कर समन्वय बनाएं। हाईवे के भूस्खलन क्षेत्रों का गहन निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक मार्गों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखें। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों मे दोनों तरफ बैरियर रखें, ताकि आपात स्थिति में आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही माणा में सीजनल पुलिस चौकी स्थापित कर पर्याप्त पुलिस तैनात करने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षककर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन बिष्ट, सहायक सेनानायकविपेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह के साथ ही कई थाना, चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे।