चमोली: गोपेश्वर में अपने परिवार के साथ रह रहे सेना के जवान की संदिग्ध परि​स्थितियों में मौत–

by | Apr 27, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, अवकाश पर आया था गोपेश्वर, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू–

गोपेश्वर, 27 अप्रैल 2025: मंदिर मार्ग के निचले क्षेत्र में आदर्श विद्या मंदिर के समीप एक व्य​क्ति की संदिग्ध परि​स्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गोपेश्वर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात करीब नौ बजे पुलिस के 112 नंबर पर किसी व्य​क्ति ने फोन कर बताया कि एक व्य​क्ति ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

तब तक परिजन उसे फांसी से उतार चुके थे और अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस टीम के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान आशीष, उम्र 29 पुत्र कुंवर सिंह नेगी, निवासी, आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर के रुप में की है।

मृतक का मूल गांव रामणी, नंदानगर है। पुलिस के अनुसार मृतक सेना का जवान था। जो सियाचीन में तैनात है और इन दिनों अवकाश पर घर आया था। वह पत्नी व एक बिटिया के साथ गोपेश्वर में किराए के घर में रह रहा था।

error: Content is protected !!