पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, पर्यटन और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता, 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा–
देहरादून, 28 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो रहा है। इस बीच चारधाम यात्रा पर आने के लिए पाकिस्तान से भी 77 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसे प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है।
रविवार को मुख्यमंत्री ने सीएम कैंप कार्यालय में मुख्य सेवक भंडारा के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य सेवक भंडारा की ओर से चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्थाएं की जाएंगी।