चमोली: बदरीनाथ हाईवे को दो जोन और 19 सेक्टर में बांटा, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात–

by | Apr 29, 2025 | चमोली, चारधाम | 0 comments

चारधाम यात्रा के लिए चमोली जनपद तैयार, बदरीनाथ हाईवे से लेकर धाम तक व्यवस्थाएं चाक-चौबंध–

गोपेश्वर, 29 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा के लिए चमोली जनपद पूरी तरह से तैयार है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर बदरीनाथ धाम तक यात्रा व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली गई हैं। बदरीनाथ हाईवे को कमेड़ा से धाम तक दो जोन और 19 सैक्टर में विभाजित किया गया है। यहां सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। मंगलवार को चमोली जिला प्रशासन ने यात्रा तैयारियों को अंतिम रुप दिया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर निर्देश दिए कि हाईवे से लेकर बदरीनाथ धाम तक सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली जाएं। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

डीएम ने कहा कि धाम, यात्रा मार्ग, होल्डिंग प्वाइंट, मेडिकल हेल्थ पोस्ट में बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाएं। बदरीनाथ व घांघरिया में कनेक्टिविटी सुचारू करने, आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने, पेट्राल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में ईंधन रखने के साथ पानी, शौचालय की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

नगर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ खुले में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई करने, बाहरी लोगों के सत्यापन, प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट लगवाने के निर्देश दिए।

हाईवे पर पाताल गंगा में सुरंग के सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के साथ ही खाई की तरफ सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए। नगरों से आवारा पशुओं को हटाने, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, प्रभारी सीडीओ आनंद सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश चंद्रा, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!