चमोली: डीएम और एसपी ने चारधाम यात्रा में तैनात पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ–

by | Apr 29, 2025 | चमोली, चारधाम | 0 comments

कहा- चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को दें अति​थि देवो भव का सम्मान, सभी की करें मदद–

गोपेश्वर, 29 अप्रैल 2025: मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जिला पंचायत सभागार में यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अतिथि देवो भव का सम्मान दें। विनम्र रहते हुए सभी की मदद करें।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि यातायात, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, वन वे सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था संवेदनशील जगह आदि पर विशेष निगरानी रखने को कहा।

संदिग्धों पर निगरानी रखें और नियमित गश्त करते रहें। तकनीकी का उपयोग करते हुए बेहतर व्यवस्था बनाएं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, सीओ कर्णप्रयाग अमित सैनी, सीओ चमोली मदन सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!