राजस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, फूल-मालाओं से हुआ भव्य स्वागत–

by | Apr 29, 2025 | देहरादून, ब्रेकिंग | 0 comments

जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री समेत मंत्री, विधायक और महापौर ने किया जोरदार स्वागत–

देहरादून, 29 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को राजस्थान पहुंचे। मुख्यमंत्री का राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद्र बैरव, मंत्री जोगराम पटेल, विधायक कुलदीप धनकड़, महापौर सौम्या गुर्जर के साथ ही वि​भिन्नपदा​धिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसको लेकर पोस्ट शेयर की है।

मुख्यमंत्री ने लिखा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अपने आंचल में समेटे, वीरों की धरा राजस्थान पहुंचने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं सम्मानित पदाधिकारीगणों द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर किए गए आत्मीय स्वागत हेतु हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

error: Content is protected !!