श्रीनगर: हंगामेदार रही नगर निगम की बोर्ड बैठक, छोटे ठेकेदारों को काम न दिए जाने पर मचा हल्ला–

by | Apr 29, 2025 | ब्रेकिंग, श्रीनगर | 0 comments

सदन छोड़कर बाहर आए कई पार्षद, नगर निगम के बजट के प्रस्ताव पर नहीं हो पाई चर्चा, 82 करोड़ से अ​धिक का है बजट–

श्रीनगर (गढ़वाल), 29 अप्रैल 2025: नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की मंगलवार को तीसरी बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। सदन में पार्षदों ने छोटे ठेकेदारों को काम दिए जाने की मांग उठाई। अ​धिकांश पार्षद हंगामा करते हुए सदन से उठकर बाहर आ गए, जिससे बजट पर भी चर्चा नहीं हो पाई।

नगर निगम श्रीनगर का 82 करोड़ से अ​धिक का बजट है। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर आरती भंडारी ने की। इस दौरान पेयजल, साफ-सफाई, पथ प्रकाश के साथ ही कई समस्याएं उठी।

पार्षद प्रदीप राणा ने पानी की निकासी और सड़क पर अव्यवस्थित पेयजल लाइनों को अंडर ग्राउंड किए जाने और पार्षद हिमांशु बहुगुणा ने नगर निगम के सभी वार्डों में पुरानी व्यवस्था के तहत ही टैक्स लिए जाने की बात कही। पार्षद संदीप रावत ने कहा कि पूर्व में जो प्रस्ताव पारित हो गए थे, उनमें से कई प्रस्तावों पर आज तक काम नहीं हुआ है। कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र में जितने भी सी व डी श्रेणी के ठेकेदार हैं, उनको भी काम दिया जाए।

पिछली बोर्ड बैठक में सी और डी श्रेणी के ठेकेदारों के लिए ईएसआई और ईपीएफ अनिवार्य न किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बावजूद इन ठेकेदारों को काम नहीं दिया जा रहा है। इसी मुद्दे पर सहमति न बनने के कारण सदन में हंगामा खड़ा हो गया। सभी पार्षद एक एक कर बैठक छोड़कर बाहर आ गए। कई पार्षदों ने नगर आयुक्त को हटाने के लिए नारेबाजी भी की।

error: Content is protected !!