मानवता: बदरीनाथ के सदगुरु आश्रम में 12वां भंडारे का डीएम और एसपी ने किया शुभारंभ–

by | May 5, 2025 | चमोली, बदरीनाथ | 0 comments

अब छह माह तक तीर्थयात्रियों को मिलेगा निशुल्क भोजन, प्रतिवर्ष आयोजित होता है सदगुरु आश्रम में निशुल्क भंडारा–

बदरीनाथ, 05 मई 2025: बदरीनाथ धाम के बस टर्मिनल के समीप ​स्थितसदगुरु आश्रम परिसर में 12वां विशाल भंडारा शुरू हो गया है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद जिला​धिकारी डॉ. संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने

सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर 12वां विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा छह माह तक आयोजित होगा। सद्विप्र समाज सेवा की ओर से प्रतिवर्ष धाम में भंडारे का आयोजन किया जाता है।

साधु सदर्शनी समाज के अध्यक्ष महात्मा विनोदानंद स्वामी ने बताया कि सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में पिछले 11 वर्षाें से बदरीनाथ धाम में निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष भी निरंतर सेवाभाव का कार्य धाम में किया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम विवेक प्रकाश, डीएसपी अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!