विद्यालयों में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता, छात्रा नैना, ममता और पार्थ रहे अव्वल–
गोपेश्वर, 11 मई 2025: आयुष विभाग की ओर से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमोला(कर्णप्रयाग) की ओर से जन-जन में योग एवं प्राणायाम के प्रति जागरुकता लाने के लिए सिमल्ट और सैनू गांव के प्राथमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
छात्र-छात्राओं ने अपने मस्तिष्क की परिकल्पना को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा। प्रतियोगिता में छात्रा नैना ने प्रथम, ममता ने द्वितीय व पार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर डॉ. हिमांशु डिमरी, संजोग कुमार, पवन चमोली, सतेंद्र कुमार, सर्वेश्वर सिमल्टी, ममता डिमरी, रेखा, गुड्डी, अजय, लक्ष्मण नेगी, मंजू के साथ ही शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।