चमोली: सीबीएसई का परीक्षा परिणाम हुआ घो​​षित, इंटरमीडिएट में जाह्नवी किमोठी और हाईस्कूल में दिव्या ने किया जिले में टॉप–

by | May 13, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपरों को परिजनों ने ​खिलाई मिठाई, पढ़ें टॉप टेन सूची–

गोपेश्वर, 13 मई 2025: चमोली जनपद में मंगलवार को घो​​​षित हुए सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में कई छात्र-छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। जनपद में 12वीं की परीक्षा में पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की जाह्नवी किमोठी ने 97.6 प्रतिशत के साथ जिले में टॉप किया, जबकि दसवीं में केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम की दिव्या रावत जनपद में टॉप स्थान पर रहीं।

12वीं में पीस पब्लिक स्कूल की जाह्नवी किमोठी ने 97.6 प्रतिशत के साथ जिले में टॉप किया। जबकि इसी विद्यालय की अभिलाषा 97.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की अनुकृति जोशी ने 96.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

चमोली की टॉपर जान्हवी किमोठी को मिठाई ​खिलाती उसकी दादी व परिजन।

दसवीं में केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम की दिव्या रावत 98.6 प्रतिशत के साथ जिले में पहले स्थान पर रही। इसी विद्यालय के वेदांत बिष्ट ने 97.8 प्रतिशत के साथ दूसरे और एसजीआरआरकर्णप्रयाग के जतिन कैंलखुरा ने 96.6 प्रतिशत के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

चमोली जिले में 12वीं के टॉप टेन

1-जहान्वी किमोठी 97.6 पीस पब्लिक स्कूल

2-अभिलाषा 97.2 पीस पब्लिक स्कूल

3-अनुकृति जोशी 96.8 केवी गोपेश्वर,

4-निवेदिता बड़वाल 96.6 केवी गोपेश्वर

5- पलक गुसांई 96.2 केवी गोपेश्वर

5- प्रज्ञा किरोला 96.2 केवी ग्वालदम

6- यशवंत शाह 95.8 नवोदय विपीपलकोटी

7- अनुराग कपरवाण 95.4 जेपी विद्या मंदिर ज्योतिर्मठ

7- अनन्या राणा 95.4 पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर

8- प्राची पंवार 95.00 जेपी विद्या मंदिर ज्योतिर्मठ

9- जागृति डिमरी 94.4 केवी गौचर

10- आदित्य प्रताप 94 केवी ग्वालदम

———–

चमोली जिले के 10वीं के टॉप टेन

1-दिव्या रावत 98.6 केवी ग्वालदम

2-वेदांत बिष्ट 97.8 केवी ग्वालदम

3-जतिन कैंलखुरा 96.6 एसजीआरआरकर्णप्रयाग

4-आरोही नवानी 96.2 एसजीआरआरकर्णप्रयाग

5-रितिक रावत 95.2 एसजीआरआरकर्णप्रयाग

6- अभिनव बिष्ट, 95 केवी गोपेश्वर

7-कनिष्का 94.60 पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर

8- श्रीपर्णा सती 94.20 जेपी विद्यामंदिर ज्योतिर्मठ

9- भक्ति रावत 94 नवोदय विद्यालय पीपलकोटी

10- भरत बिष्ट 93.4 नवोदय विद्यालय पीपलकोटी

error: Content is protected !!