चमोली: गुलदार ने एक व्य​क्ति पर मारा झपट्टा, छात्र-छात्राओं ने दौड़कर बचाई जान–

by | May 20, 2025 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

गैर पुल एरिया में सड़क पर घूमता दिखाई दिया गुलदार, बीच सड़क पर लेटा, वन विभाग की टीम पहुंची–

गोपेश्वर, 20 मई 2025: चमोली जनपद में गुलदार की दहशत कम नहीं हो पा रही है। लोगों को गुलदार शाम होते ही आबादी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। जिससे महिलाएं घास लेने के लिए भी नहीं जा पा रही हैं।

मंगलवार को गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर गैर पुल क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। यहां एक बुजुर्ग पर गुलदार ने झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज टंगसा के छात्र–छात्राओं ने गुलदार को क्षेत्र में घूमते देखा तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। स्था

नीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही गुलदार क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। स्थानीय सुनील नाथन का कहना है कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग को क्षेत्र में गस्त बढ़ानी चाहिए। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है।

error: Content is protected !!