जय बदरीविशाल: फिल्म निर्देशक लव रंजन ने किए बदरीनाथ के दर्शन–

by | Jun 2, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

मंदिर की व्यवस्था की सराहना की, देवभूमि में आध्या​त्मिक वातावरण का अनुभव किया साझा–

बदरीनाथ, 01 जून 2025: फिल्म निर्देशक लव रंजन ने रविवार को बदरीनाथ मंदिर के दर्शन किए। वे अपने परिवार संग बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचे हुए थे।

मंदिर के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उन्हें बदरीनाथ के अंगवस्त्र प्रसाद भेंट किया।

करीब पंद्रह मिनट तक निर्देशक लव रंजन ने बदरीनाथ की पूजाओं में प्रतिभाग किया। दर्शनों के बाद उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की और देवभूमि में आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव साझा किया।

error: Content is protected !!