चमोली: लोक निर्माण विभाग के मेट और बेलदार कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, धरना दिया–

by | Jun 10, 2025 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

आउटसोर्स नियुक्ति प्रक्रिया में ठेकेदार प्रथा को बंद कर उन्हें विभाग में समायोजित करने की मांग उठाई, कई अन्य मांगें भी शामिल, आंदोलन तेज करने की चेतावनी–

गोपेश्वर, 10 जून 2025: आउट सोर्सिंग मेट/बेलदार कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग में आउटसोर्स नियुक्ति प्रक्रिया में ठेकेदार प्रथा को बंद कर विभाग में समायोजित करने की मांग पर लोनिवि के आउटसोर्स और बाहर किए मेट व बेलदार कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ ही विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया। कहा गया कि मांगों पर उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

संघ के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने मेट व बेलदार श्रमिकों को सरकारी एजेंसी के माध्यम से विभाग में समायोजित करने की मांग उठाई। कहा कि वर्ष 2014 में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न खंडों में सड़कों के रखरखाव के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेट बेलदार की नियुक्ति की गई। लेकिन ठेकेदार की ओर से श्रमिकों की मजदूरी का पूर्ण भुगतान नहीं किया, साथ ही कुछ श्रमिकों को अकारण कार्य से हटा दिया गया है।

सरकार ने 2023 में जेम पोर्टल व प्रयाग पोर्टल को सरकारी एजेंसी बनाकर आउटसोर्स पर भर्ती प्रक्रिया शुरु करने का शासनादेश जारी किया। लेकिन अभी तक भी यह नियुक्ति नहीं हो पाई है। मौजूदा समय में सभी खंडों में 744 मेट बेलदार श्रमिक बेरोजगार हैं। इसी वर्ष मार्च माह में भी सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने का शासनादेश जारी किया, मगर अभी तक भी स्थिति जस की तस है। कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखा जाएगा।

इस मौके पर महामंत्री तेजपाल शाह, हरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, कैलाश कुमार, सुदान सिंह, हरीश, आशा, पुष्पा, खजान सिंह, किशन के साथ ही कई कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारी कई देर तक कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन करते रहे।

error: Content is protected !!