आफत की बारिश: फिर अलग-थलग पड़ा चमोली का कौंजपोथनी गांव, भारी बारिश से बह गई सड़क, देखें वीडियो–

by | Jun 12, 2025 | आपदा, चमोली | 0 comments

आपदा से जूझ रहे इस गांव के ग्रामीण पैदल कर रहे आवाजाही, 100 मीटर तक सड़क का नामो निशान मिटा, डीएम से लगाई सड़क खुलवाने की गुहार–

गोपेश्वर, 12 जून 2025: चमोली जनपद में बुधवार रात को हुई भारी बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिल गई है, लेकिन यह बारिश कौंजपोथनी क्षेत्र के लोगों को परेशानी छोड़ गई। गांव को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां वाहनों की आवाजाही बा​​​धित हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र सड़क को सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीन भेजने की मांग उठाई है। सड़क करीब 100 मीटर तक बह गई है। जिससे लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं।

बुधवार रात को चमोली जनपद में भारी बारिश हुई। आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश हुई। कौंज-पोथनी गांव बीते सालों से आपदा की मार झेल रहा है। गांव के शीर्ष भाग की पहाड़ी पर बादल फटने से गांव में कई घर इसकी चपेट में आ गए थे।

पैदल रास्ते, सड़क और लोगों के मकान व गौशालाएं टूट गई थी। तब जिला प्रशासन की ओर से लोगों को फोरी तौर पर राहत सामग्री वितरित की गई, लेकिन इसके बाद गांव की सुध नहीं ली गई। आज भी कई जगहों पर पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हैं। रही सही कसर कल रात को हुई बारिश ने पूरी कर दी है।

ग्रामीणों को सबसे अ​धिक परेशानी सड़क टूटने से हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क टूटने से उनके वाहन जो सड़क के दूसरी तरफ हैं, वे वहीं फंस गए हैं। ग्रामीणों ने जिला​धिकारी से शीघ्र सड़क को खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन व मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!