गौरीकुंड के ऊपर जंगल में घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने दी घटना की जानकारी, मृतकों में बीकेटीसी का एक कर्मचारी भी शामिल–
रुद्रप्रयाग, 15 जून 2025: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया है। हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा आ रहा था। इसमें महाराष्ट्र के तीर्थयात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर शोक जताया है।
इनमें बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का एक कर्मचारी भी बताया जा रहा है। एनडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। सुबह से ही केदारनाथ क्षेत्र में कोहरा लगा था। हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह भी खराब मौसम बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिला सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का था, जिसमें पायलट के अलावा पांच यात्री और एक शिशु सवार थे।
बताया गया कि घाटी में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हादसा हो गया।सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। खोजबीन और राहत कार्य जारी है। बता दें कि बीते 7 जून को केदारनाथ के रास्ते बड़ासू में एक हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर गौरीकुंड हाईवे पर ही लैंड हो गया था।
हेलीकॉप्टर में सवार मृतकों का विवरण निम्नलिखित है:
- कैप्टन राजबीर सिंह चौहान – पायलट (निवासी: जयपुर)
Capt rajveer singh chauhan
C42 Rana Colony
Opp police station
Shastri nagar
Jaipur - विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी: रासी, ऊखीमठ
- विनोद देवी – निवासी: उत्तर प्रदेश, उम्र: 66 वर्ष
- तृष्टि सिंह – निवासी: उत्तर प्रदेश, उम्र: 19 वर्ष
- राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी: गुजरात, उम्र: 41 वर्ष
- श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी: महाराष्ट्र
- काशी – बालिका, निवासी: महाराष्ट्र, उम्र: 3 वर्ष