पंजाब में भैंसों के तबेले में बंधक था नारायणबगड़ के कौब गांव का राजेश, एनजीओ की टीम ने युवक को छुड़ाया, मुख्यमंत्री से लेकर गढ़वाल सांसद ने ली युवक की सुध–
चमोली, 25 जून 2025: पंजाब में भैसों के तबेले में पिछले 16 सालों से बंधक राजेश लाल को एक एनजीओ ने नया जीवन दे दिया। एनजीओ की टीम ने युवक को न सिर्फ भैसों के मालिक के चंगुल से छुड़वाया, बल्कि उसे मां और बहन से भी मिलवा दिया।
16 साल बाद अपने बेटे से मिलने के बाद उसकी मां और बहन भावुक हो गए। दरअसल, 2008 में नारायणबगड़ के कौब गांव का राजेश लाल नौकरी की तलाश में पंजाब चले गया था। वह यहां एक व्यक्ति को मिला। उसने राजेश को भैंसों के तबेले की देखरेख के लिए रख दिया, राजेश का उत्पीड़न होने लगा। राजेश ने एनजीओ की टीम को बताया कि तबेले का मालिक उसे मारता भी था।
एनजीओ ने राजेश से मिलने की वीडियो वायरल कर दी। दो ही दिन में वीडियो सभी के मोबाइल फोन में तैरने लगी। वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री बात की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी से बात कर राजेश की हर संभव मदद करने के लिए कहा।
विधायक उमेश शर्मा ने भी एनजीओ की टीम के साथ बात की और राजेश की मदद का भरोसा दिलाया। बुधवार को तहसील टीम भी राजेश के घर पहुंची। एसडीएम ने कहा कि तबेले के मालिक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।