नंदप्रयाग-नंदानगर सड़कमंगरोली में अवरुद्ध, पहाड़ी से सड़क पर आया टनों मलबा–

by | Jun 26, 2025 | आपदा, चमोली | 0 comments

नंदानगर क्षेत्र के लोगाें की परेशानी बढ़ी, रात को हुई तेज बारिश से सड़क पर आया मलबा, देखें वीडियो–

गोपेश्वर, 26 जून 2025: तेज बारिश से सड़कें तहस-नहस हो रही हैं। नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क पर बुधवार रात को हुई तेज बारिश के दौरान भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई है।

मंगरोली गांव के समीप सड़क पर करीब 100 मीटर हिस्से में मलबा आया हुआ है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र मलबे के निस्तारण की मांग उठाई है। मलबे में एक वाहन भी दब गया है।

इधर, ऋ​षिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीन के समीप एक टेंपो ट्रेवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस चौकी घोलतीर से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

error: Content is protected !!