नंदानगर विकास खंड के 80 गांवों की लाइफ लाइन है नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क, लोगों ने ली राहत की सांस–
गोपेश्वर, 26 जून 2025: नंदानगर विकास खंड के 80 से अधिक गांवों की लाइफ लाइन नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है। सड़क खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
बुधवार रात को तेज बारिश से मंगरोली गांव के समीप सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क को खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए।
सुबह साढ़े 11 बजे तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है। जेसीबी मशीनों से मलबा और पत्थरों को सड़क से हटा लिया गया है। हालांकि यहां बारिश होने पर फिर से सड़क के अवरुद्ध होने की आशंका बनीं हुई है।
नंदानगर के सुखवीर सिंह रौतेला का कहना है कि नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क के खुलने से लोगों को राहत मिली है। उन्होंने शीघ्र सड़क के सुचारु होने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी का आभार जताया है।