मतदाता अब ऑनलाइन निकाल सकेंगे वोटर लिस्ट, खर्च सीमा भी बढ़ी, देखें आयोग की वेबसाइट–

by | Jun 30, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, जहां ज्यादा आबादी, वहां सीटें भी बढ़ाई, पढ़ें पूरी खबर–

देहरादून, 30 जून 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। इस बार मतदाता अपनी वोटर लिस्ट को घर बैठे देख सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से यह इसलिए किया गया है कि मतदाताओं और नेताओं को अपना नाम तलाशने में कोई दिक्कत न हो। मतदाता https://secresult.uk.gov..in/votersearch/searchvotermaping पर देखी जा सकती है। चुनाव को शांतिपूर्वक, निर्बादरुप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग 95909 कर्मचारियों की तैनाती करेगा।

11849 पीठासीन अ​धिकारी, 47910 मतदान अ​धिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, नोडल अ​धिकारी, प्रभारी अ​धिकारी 450 और सुरक्षा कर्मी 35700 हैं। आयोग ने पहली बार पंचायत चुनाव में भी अ​धिकारियों की तैनाती रेंडामाइजेशन के जरिए करने का निर्णय लिया है।

ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक के लिए चुनाव खर्च को नए सिरे से तैयार किया गया है। ग्राम प्रधान चुनाव में 75 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं, जबकि पहले 50 हजार रुपये निर्धारित था।

इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य 10 हजार रुपये, बीडीसी सदस्य 75000 रुपये, जबकि पहले 50000 रुपये, सदस्य जिला पंचायत 2 लाख रुपये, जबकि पहले 1 लाख 40 हजार रुपये, उपप्रधान 15 हजार रुपये, कनिष्ठ उपप्रमुख 75 हजार रुपये, जबकि पहले 50 हजार रुपये,

ज्येष्ठ उपप्रमुख एक लाख रुपये, जबकि पूर्व में 60 हजार रुपये, ब्लॉक प्रमुख दो लाख, जबकि पूर्व में 1 लाख 40 हजार रुपये, उपाध्यक्ष जिला पंचायत 3 लाख रुपये, जबकि पहले 2 लाख 50 हजार रुपये और अध्यक्ष जिला पंचायत 4 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।

error: Content is protected !!