भव्य विदाई समारोह हुआ आयोजित, बीकेटीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अधिकारियों ने किया सम्मान–
गोपेश्वर,03 जुलाई 2025: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) में तीन दशक की सेवा तथा अधिवर्षता अवधि के पश्चात अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सोमवार 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये।
केनाल रोड देहरादून स्थित कार्यालय में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी सहित उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती एवं उनके सहकर्मी सहायक अभियंता/ प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ विपिन तिवारी की उपस्थिति में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें सेवानिवृत्ति अवसर पर फूल माला पहनाकर, स्मृति चिह्न/ अभिनंदन पत्र भेंटकर विदाई दी। मंदिर समिति में उनके सेवाकाल की प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता के पारिवारिक जनों का भी बीकेटीसी की ओर से स्वागत किया गया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य यात्राकाल मई-जून के दौरान बतौर मुख्य प्रभारी अधिकारी बेहतर कार्य किया।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने कहा कि वह अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी को बहुत समय से जानते है अपने सेवाकाल में उन्होंने अच्छा कार्य किया।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जब वे बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बने तो अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के कार्य अनुभव से प्रभावित हुए।
विदाई समारोह में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल उनके छोटे अनुज अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में शामिल हुई तथा बीकेटीसी को धन्यवाद दिया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी को निर्माण के साथ साथ प्रशासनिक कार्यो का भी लंबा अनुभव रहा वह वर्ष 2023 से 2024 यात्रा काल में बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी रहे