त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर हुए 1054 नामांकन, पढें जिला पंचायत में किस-किसने किया अपना नामांकन–
गोपेश्वर, 03 जुलाई 2025: चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। अभी तक विभिन्न पदों के लिए 1054 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 20, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 250, ग्राम प्रधान के लिए 642 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 142 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। पांच जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे। जबकि 7 व 9 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की तिथि तय की गई है।
चमोली जिले में जिला पंचायत की 26, सदस्य क्षेत्र पंचायत की 244, प्रधान ग्राम पंचायत की 615 और सदस्य ग्राम पंचायत 4385 पदों के लिए चुनाव होने हैं।
जिला पंचायत के सदस्यों के लिए 20 दावेदार ने 26 नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। कई दावेदारों ने दो से तीन नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, ताकि यदि किसी में त्रुटि रह जाए तो दूसरा मान्य हो जाए। जिसमें ढाक वार्ड से दीपा देवी, विनायक वार्ड से प्रदीप बुटोला, राजेंद्र प्रसाद ड्यूडी, सवाड़ वार्ड से देवराम, मोतीराम, उर्गम वार्ड से रमा देवी, मिंकल, प्रियंका परमार, रानौ वार्ड से रजनी भंडारी, पिलंग वार्ड से नंदन सिंह बिष्ट,
सलना वार्ड से दिव्या भारती, जाख से शोभा देवी, भलसौं से विश्मबरी देवी, छैकुडा से मनमोहन सिंह, मटई से दौलत सिंह, चौंडा से कला देवी, सैंजी से गौरी देवी, थाला बैंड से हरीश चंद्र, सिमली से विक्रम सिंह और बछुवाबाण से राधा देवी शामिल हैं।