सर्वाधिक ग्राम पंचायत और मतदाता वाला विकासखंड है गैरसैंण, 615 ग्राम पंचायतों में दो लाख 84 हजार मतदाता–
गोपेश्वर, 04 जुलाई 2025: चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिले में इस बार 615 ग्राम पंचायतों के दो लाख 84 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे अधिक ग्राम पंचायत व मतदाता वाला विकासखंड गैरसैंण है। जबकि सबसे कम ग्राम पंचायत व मतदाता वाला विकसखंडदेवाल है।
चमोली जिले के नौ विकास खंडों के अंतर्गत 615 ग्राम पंचायतें हैं। भौगौलिक दृष्टि से अत्यधिक विकट और आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील चमोली जिला एक तरफ कुमाऊं की समा से जुड़ा है तो दूसरी तरफ चीन सीमा से भी जुड़ा हुआ है।
गौचर से जिले की सीमा शुरू होती है और चीन सीमा के नीती घाटी की तक फैली है, एक तरफ देवाल विकासखंड का दूरस्थ गांव वाण है तो दूसरी तरफ नंदानगर का सुतोलकनोल जबकि गैरसैंण सहित अन्य विकासखंडों की सीमा कुमाऊ की सीमा से जुड़ती है।
हर क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर दावेदारों से लेकर लोगों में उत्साह है। कौन जीतेगा किसके पास गांवों के विकास की चाबी आएगी इसे लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं।
———-
यह है चमोली में विभिन्न सीटों की स्थिति-
– जिले में कुल मतदाता तीन जून तक -284889
– महिला मतदाताओं की संख्या -138878
– पुरुष मतदाताओं की संख्या- 146011
– जिले में कुल ग्राम पंचायतें -615
– क्षेत्र पंचायत सदस्य -244
– जिला पंचायत सदस्य -26
——————
किस ब्लॉक में कितने मतदाता
ब्लॉक ग्राम पंचायत बीडीसी जिला पंचायत मतदाता
– दशोली 67 29 03 32210
– देवाल 47 20 02 22947
-गैरसैंण 95 40 05 47949
-नंदानगर 54 28 03 30925
-ज्योतिर्मठ 58 23 02 27054
-कर्णप्रयाग 94 91 03 37869
-नारायणबगड़ 79 25 03 29902
– पोखरी 73 25 03 31238
– थराली 48 23 02 24795