चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए 2475 नामांकन–

by | Jul 4, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वाधिक 1271 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कल है नामांकन का अंतिम​ दिन–

गोपेश्वर, 21 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत अभी तक विभिन्न पदों के लिए 2471 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 99, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 551, ग्राम प्रधान के लिए 1271 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 554 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। शनिवार को नामांकन का आखिरी दिन है। जबकि 7 व 9 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की तिथि तय की गई है।

तीन दिन से चल रही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को सर्वाधिक 79 लोगों ने नामांकन पत्र भरे।

चमोली जिले में जिला पंचायत सदस्यों की 26 सीटें हैं। दो जुलाई से नामांकन पत्र जमा होने शुरू हो गए थे। लेकिन पहले दिन दो लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि बृहस्पतिवार को 18 दावेदार नामांकन पत्र दाखिल करने आए। लेकिन शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों का तांता उमड़ पड़ा। दावेदारों के साथ उनके समर्थक भी कलेक्ट्रेट में पहुंचे। अब तक जिला पंचायत सदस्यों के लिए 99 लोगों ने दावेदारी पेश की है। वहीं शनिवार को भी कई लोग नामांकन पत्र जमा करने आएंगे। शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

error: Content is protected !!