एक नामांकन से कई गांवों में ग्राम प्रधानों का निर्विरोध निर्वाचन तय, ग्रामीणों ने आपसी सहमति से तय किया ग्राम प्रधान–
गोपेश्वर, 05 जुलाई 2025: चमाेली जनपद के कई गांवों में निर्विरोध ग्राम प्रधान का निर्वाचन तय हो गया है। ग्राम प्रधान पद पर एक-एक नामांकन होने से पोखरी विकास खंड के संस्कृत गांव किमोठा, दशोलीब्लाॅक के बैरागना और पीपलकोटी बंड क्षेत्र के लुहां गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए एक-एक नामांकन होने से ग्राम प्रधानों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

किमोठा गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर ब्रह्मचारी हरिकृष्ण किमोठी को ग्राम प्रधान बनाने पर सहमति बनाई। किमोठा में करीब 250 परिवार निवास करते हैं। सहमति के बाद नामांकन के अंतिम दिन तक भी ग्राम प्रधान के लिए एक ही नामांकन होने से हरिकृष्ण किमोठी का निर्वाचन तय माना जा रहा है। ग्रामीणों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दशोलीब्लाॅक के बैरागना गांव में ग्राम प्रधान पद पर एकमात्र सृष्टि राणा ने अपना नामांकन किया है, जिससे उनका ग्राम प्रधान बनना तय है। गांव में छह ग्राम पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं।
बंड क्षेत्र के अंतर्गत लुहां गांव अपनी विशिष्ट गतिविधियों के लिए जाना जाता है। गांव में अधिकांश कार्य आपसी सहयोग से किए जाते हैं। ग्रामीणों ने इस बार पंचायत चुनाव में आपसी सहमति से प्रधान चुनने का निर्णय लिया। गांव की बैठक में भुवना नेगी पत्नी संतोष नेगी को प्रधान पद का प्रत्याशी बनाया। ग्राम पंचायत से एक ही नामांकन हुआ है। ऐसे में नामांकन पत्रों की जांच में यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो भुवना देवी निर्विरोध प्रधान नियुक्त हो जाएंगी। गांव की खुली बैठक में गजेंद्र राणा, सुनील कोठियाल, राजेंद्र राणा, कुलदीप रावत, मुकेश नेगी, संगीता राणा, शशि कला, सुभागा देवी, सरोजनी देवी, संतोषी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।