चमोली: गैरसैंण में हुए सबसे अ​धिक नामांकन, जोशीमठ में सबसे कम, देखें सूची–

by | Jul 6, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

चमोली जनपद में ग्राम प्रधान के लिए 1655 ने भरे नामांकन, ग्राम पंचायत सदस्य के कई पद रिक्त होने से नहीं हो रहा कोरम पूरा–

गोपेश्वर, 06 जुलाई 2025: चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब दो दिनों तक नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 10 जुलाई तक नाम वापसी होगी। जिले में जिला पंचायत से लेकर सभी पंचायत पदों के लिए 4372 नामांकन हुए हैं। इसमें ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वाधिक 1655 ने नामांकन कराए। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पदों के सापेक्ष आधे से भी कम नामांकन पत्र भरे गए।

चमोली जिले के नौ विकासखंडों में 615 ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों में प्रधान बनने के लिए 1655 ने नामांकन पत्र जमा किए। क्षेत्र पंचायत सदस्य में 244 पदों के सापेक्ष 798 और जिला पंचायत सदस्य के 26 पदों के सापेक्ष 138 नामांकन पत्र भरे गए।

लेकिन सदस्य ग्राम पंचायत के 4385 पदों के सापेक्ष मात्र 1781 नामांकन पत्र ही जमा किए गए।

जनपद के सभी नौ विकासखंडों में सबसे अधिक 683 नामांकन पत्र गैरसैंण विकासखंड से जमा किए गए। यहां 95 ग्राम पंचायतों के लिए 238 नामांकन पत्र जमा किए गए। जबकि क्षेत्र पंचायत के 40 पदों के सापेक्ष 107 और जिला पंचायत के पांच पदों के सापेक्ष 18 नामांकन पत्र जमा किए गए। दूसरे नंबर पर कर्णप्रयाग विकासखंड से 644 नामांकन पत्र जमा किए गए। यहां 94 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के लिए 253, क्षेत्र पंचायत के लिए 107 और जिला पंचायत के लिए 16 नामांकन पत्र जमा किए गए।

सबसे कम नामांकन 343 ज्योतिर्मठ से हुए। यहां 58 ग्राम पंचायतों के लिए 161 नामांन पत्र जमा किए गए। क्षेत्र पंचायत के 83 और जिला पंचायत के लिए 12 नामांकन हुए। जबकि देवाल में 47 ग्राम पंचायतों के लिए 140 नामांकन पत्र जमा किए गए,

लेकिन यहां से सभी पदों पर हुए कुल नामांकन की संख्या 409 है। इसके अलावा दशोली से ग्राम प्रधान के लिए 180, क्षेत्र पंचायत के लिए 96 व जिला पंचायत के लिए 16 नामांकन पत्र जमा किए गए। पोखरी से ग्राम प्रधान के लिए 201, क्षेत्र पंचायत के 85, जिला पंचायत के 17, नंदानगर में ग्राम प्रधान के 154, क्षेत्र पंचायत के 85, जिला पंचायत के 19, नारायणबगड़ में ग्राम प्रधान के 178, क्षेत्र पंचायत के 82, जिला पंचायत सदस्य के 15, थराली विकासखंड में ग्राम प्रधान के 150, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 83 और जिला पंचायत के 11 नामांकन पत्र जमा किए गए।

error: Content is protected !!