जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य शिक्षाअधिकारी ने जारी किए आदेश,
गोपेश्वर, 07 जुलाई 2025: मौसम विभाग के भारी बारिश, भूस्खलन की चेतावनी पर मुख्य शिक्षाअधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी व निजी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है।
मुख्य शिक्षाअधिकारी धर्म सिंह रावत ने कहा कि समस्त संस्थाध्यक्ष, प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना के लिए वह स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।