पैदल रास्ता भी हुआ क्षतिग्रस्त, आवासीय मकान को खतरा, जिला प्रशासन से लगाई पैदल रास्ते की मरम्मत की गुहार–
गोपेश्वर, 08 जुलाई 2025: निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में सोमवार रात को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव का पैदल रास्ता ध्वस्त हो गया है। बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप पड़ गई है। बिरही-निजमुला सड़क भी काली चट्टान व तौली तोक के पास अवरुद्ध हो गया है। जिला प्रशासन की पहल पर सड़क को खोलने का काम भी शुरू हो गया है।

निजमुला घाटी में बीती रात तेज बारिश हुई। गाड़ी गांव में इससे सबसे अधिक नुकसान हुआ है। गांव का मुख्य पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है। इस मार्ग के ठीक ऊपर से नेत्र सिंह का आवासीय मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। गांव की पेयजल लाइन का मुख्य स्रोत भी क्षतिग्रस्त हो गया है। तोली, ननाली और नेवातोक को जाने वाली पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों के सम्मुख पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।

तोली तोक के पास पेड़ गिरने से क्षेत्र में सप्लाई हो रही 33 केवी की विद्युत लाइन भी टूट गई है। जिससे निजमुला घाटी के 13 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है।
गाड़ी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह गड़िया, नेत्र सिंह, प्रकाश सिंह, भीम सिंह, राकेश सिंह, विजेंद्र सिंह, मयंक सिंह आदि का कहना है कि जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क, बिजली और पेयजल की सप्लाई सुचारु करने की मांग उठाई गई है। बिरही-निजमुला सड़क को खोलने का काम भी शुरु हो गया है।