132 दावेदार अभी भी मैदान में, शुक्रवार को जारी होगी फाइनल सूची–
गोपेश्वर, 10 जुलाई 2025: जिला पंचायत सीट पिलंग से विक्रम सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। नाम वापसी के पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के छह दावेदारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अभी जिला पंचायत सदस्य के 132 दावेदार मैदान में हैं।
चमोली जिले में 26 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 138 ने नामांकन पत्र भरे। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के पहले दिन सैंजी वार्ड से गौरी देवी, सिमली वार्ड से समीर कुमार मिश्रा, बूरा वार्ड से पुष्पा देवी, पिलंग वार्ड से विक्रम सिंह, कोठा वार्ड से गौर सिंह और देवर खडोरा से बदरी सिंह ने अपनी दावेदारी को वापस ले लिया है।
जिला पंचायत की सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। शुक्रवार को सभी वार्डों पर प्रत्याशियों की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। इधर, गांवों में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चहल-पहल बनीं हुई है। जिला पंचायत से लेकर ग्राम प्रधान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मोहल्लों में जाकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।