चमोली: भेरणी ग्राम पंचायत के पानीगैर गांव में कब पहुंचेगी सड़क, बुजुर्ग महिला को साढ़े तीन किमी कंधे पर डंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल–

by | Jul 12, 2025 | चमोली, सड़क | 0 comments

ग्रामीणों को नहीं मिल पाया सड़क का लाभ, बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने की बनीं रहती है चुनौति–

गोपेश्वर, 12 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत भेरणी के राजस्व गांव पानीगैर के ग्रामीणों को सड़क न होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को गांव से अस्वस्थ बजुर्ग महिला को ग्रामीणों ने करीब साढ़े तीन किमी तक कंधे पर डंडी के सहारे अस्पताल तक पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए लंबे समय से वे संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पानीगैर की 80 वर्षीय बसंती देवी घर में ही गिरकर चोटिल हो गई। उनके पांव पर गहरे जख्म पड़ गए। क्षेत्र में त्वरित इलाज की कोई व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों ने करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक बसंती देवी को डंडी के सहारे भैरणी गांव तक पहुंचाया। यहां से वाहन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

ग्रामीण कमल सिंह रावत, विरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, दिलवर सिंह और धन सिंह का कहना है कि उनके गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार शासन से पत्राचार किया गया। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीण आज भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब साढ़े तीन किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं। गांव में किसी के भी बीमार होने पर उन्हें सड़क तक पहुंचाने के लिए डंडी का सहारा लेना पड़ता है।

error: Content is protected !!