चमोली: बांजबगड़ गांव के मनोज की मौत पर गोपेश्वर में उबाल, देखें वीडियो–

by | Jul 14, 2025 | आरोप, चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

नंदानगर क्षेत्र के लोगों ने जिला अस्पताल गेट से लेकर इमरजेंसी और माॅर्चरी रोड को किया जाम, मौत को हत्या बताया, उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई–

गोपेश्वर, 14 जुलाई 2025: नंदानगर के बांजबगड़ गांव निवासी मनोज ​सिंह बिष्ट की मौत के मामले में नंदानगर क्षेत्र के लोगों ने गोपेश्वर में जमकर प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल रोड के गेट से लेकर इमरजेंसी ब्लॉक और मॉर्चरी रोड को जाम कर दिया। उन्होंने मनोज की हत्या करने के बाद पेड़ पर लटकाने की बात कही है। कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। उन्हें फांसी देने की मांग उठाई। भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देख पूरे क्षेत्र में पुलिस टीम तैनात की गई।

बता दें कि बांजबगड़ का मनोज सिंह पुत्र गंगा सिंह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घोड़ा संचालन का काम करता था। वह यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावघांघरिया में देवेंद्र सिंह चौहान निवासी पुलना के घोड़ों का संचालन करता था। वह श्रद्धालुओं को घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक ले जाने और वापस लाने का काम करता था।

पुलिस के मुताबिक मनोज 29 जून की रात अपने साथी घोड़ा चालक प्रकाश सिंह रावत के साथ सोया था। अगली सुबह करीब साढ़े तीन बजे घोड़ा मालिक देवेंद्र चौहान घोड़े को चारा देने के लिए आया तो मनोज बिस्तर पर नहीं मिला। उसका मोबाइल पांच जून तक चालू था और उसके बाद बंद हुआ। परिजनों ने सात जुलाई को गोविंदघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 13 जुलाई को मनोज का शव घांघरिया के जंगलों में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। लोगों ने जिला​धिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में पत्र भेजा है। कहा कि जब तक मामले की निष्पक्ष जांच और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक चुप नहीं बैठेंगे।

error: Content is protected !!