पंचायत चुनाव: हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन का काम हुआ शुरु, पढ़ें निर्वाचन आयोग का आदेश–

by | Jul 14, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

मंगलवार को भी सुबह आठ बजे से वितरित होंगे चुनाव चिन्ह, जिला निर्वाचन विभाग ने शुरु किया चुनाव चिन्ह आवंंटन का काम–

चमोली, 14 जुलाई 2025: हाईकोर्ट के फैसले के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने सोमवार को अपराह्न दो बजे बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरु कर ​दिया है। ब्लाॅक मुख्यालयों पर चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्या​शियों की भीड़उमड़ गई है।

जिला निर्वाचन अ​धिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से कार्य समा​प्ति तक चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।

error: Content is protected !!