चमोली: पु​लिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा स्कूटी चोर, स्कूटी भी की बरामद, पढ़ें पूरी खबर–

by | Jul 16, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments


स्कूटी चोरी की रिपोर्ट पर तत्काल एक्शन में आई चमोली पुलिस, स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार, स्कूटी मालिक को सौंपी–

चमोली, 16 जुलाई 2025: कोतवाली कर्णप्रयाग के अंतर्गत चौकी गौचर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटी को सकुशल बरामद किया गया।

बुधवार को अर्जुन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. दलबीर सिंह बिष्ट, निवासी पनाई, गौचर द्वारा अपने दोपहिया वाहन स्कूटी संख्या यूके 11 5884 की चोरी के संबंध में कोतवाली कर्णप्रयाग में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मु0अ0सं0 30/25, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक चमोली एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा तत्काल अनावरण हेतु निर्देशित किए जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा चौकी गौचर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई एवं रात्रि गश्त के दौरान संदिग्धों की तलाश की गई।

पुलिस टीम को सफलता डाट पुल क्षेत्र में मिली, जहां से एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में अभियुक्त सौरभ सिंह बिष्ट पुत्र भरत सिंह, निवासी ग्राम डमडमा, पोस्ट बरतोली, तहसील कर्णप्रयाग, उम्र 19 वर्ष द्वारा वाहन चोरी की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त की निशानदेही पर गौचर मेला ग्राउंड से वादी की स्कूटी बरामद कर ली गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसांई, हेड कॉस्टेबल प्रदीप बहुखंडी, हरेंद्र, कांस्टेबल सुशील शामिल रहे।

error: Content is protected !!