यज्ञ अनुष्ठान: सिल्ला साणेश्वर मंदिर में माघ माह में आयोजित होगा नवाह यज्ञ, तैयारियां शुरु–

by | Jul 16, 2025 | आस्था, रूद्रप्रयाग | 0 comments

मंदिर परिसर में आयोजित हुई समिति की बैठक, बरसात में आवागमन की समस्या के चलते माघ माह में आयोजित होगा यज्ञ, बैठकों का दौर शुरु–

अगस्त्यमुनि, 16 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत सिल्लाब्राह्मणगांव में ​स्थित प्राचीन साणेश्वर महाराज मंदिर प्रांगण में बुधवार को मंदिर समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी माघ माह में मंदिर में नौ दिवसीय यज्ञ आयोजित किया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि बरसात सीजन में आवागमन की दिक्कत बनीं रहती है। साथ ही बारिश के चलते अनावश्यक टेंटों का खर्चा भी बढ़ जाता है, लिहाजा माघ माह में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रवासी भी अपने घरों को लौट जाएंगे। यज्ञ को लेकर दूसरे दौर की बैठक भी आयोजित होगी,

जिसमें यज्ञ सामग्री के साथ ही ति​थि भी निर्धारित की जाएगी। साथ ही युवाओं को यज्ञ के कार्य भी आवंटित किए जाएंगे। माघ माह तक मंदिर सौंदर्यीकरण के कार्य भी पूर्ण कर लिए जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान वीर सिंह नेगी, हरीश गुसांई, पुरुषोत्तम नौटियाल, सुखदेव नौटियाल, वीर सिंह जग्गी नेगी, महावीर सिंह रावत, उमेश पंवार, चंद्रशेखर नौटियाल, विरेंद्र सिंह नेगी बॉबी, कुंवर सिंह के साथ ही अन्य पंचसिल्ला के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!