त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्मिकों के लिए मतदान की व्यवस्था न होने पर शिक्षक संघ नाराज–
गोपेश्वर, 17 जुलाई 2025: ये भी एक अजीव विडंबना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्मिक चुनाव संपन्न तो कराएंगे, पर अपना ग्राम प्रधान नहीं चुन पाएंगे। हम ये इसलिए कह रहे हैं कि कार्मिकों के लिए अभी तक मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे राजकीय और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश है। कार्मिकों ने अपना ये आक्रोश जिला निर्वाचन विभाग के सम्मुख भी जाहिर किया है।
राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट को मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। जिसमें जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी और जनपदीय महामंत्री प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त शिक्षक/कार्मिकों के मतदान हेतु कोई व्यवस्था नहीं की गई है जबकि हमारे संविधान का अनुच्छेद 326 भारत के समस्त नागरिकों को चुनाव में मत देने का अधिकार प्रदान करता है। इसलिए सभी मतदान कर्मियों को भी अपने-अपने मत देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। कहा कि जनपद के करीब 10000 कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी इस मामले में आक्रोश जताया है। संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी ने कहा कि सभी कार्मिकों को संबंधित पोलिंग बूथों पर मतदान की व्यवस्था की जानी चाहिए। ऐसा संभव न हो तो कार्मिकों के लिए पोस्टल वैलेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारियों के सम्मुख अपनी मांग रखी गई। सभी कार्मिकों को मतदान करने का अधिकार दिया जाए।