चमोली: पुलिस ने कहीं अंग्रेजी शराब तो कहीं अवैध चरस की बरामद, 1 किग्रा 621 ग्राम चरस की बरामद–

by | Jul 19, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में, नशे की तस्करी का किया भंडाफोड़–

गोपेश्वर, 19 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के नेतृत्व में जनपद भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए नशे की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

इसी क्रम में दिनांक 18 जुलाई 2025 को थाना चमोली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पिट्ठू बैग से 01 किलो 621 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नवल किशोर पिता का नाम रोशन सिंह निवासी ग्राम देवर खडोरा, थाना चमोली, जनपद चमोली बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मु0अ0सं021/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस टीमों को लगातार सतर्क रहते हुए गश्त व चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं, जिससे समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास, महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री, उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, हेड कॉस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल विद्याचरण, बनवीर सिंह और अनिल रांटा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!