चमोली: बदरीनाथ में उफान पर बह रही अलकनंदा, जलमग्न हुआ गांधीघाट–

by | Jul 22, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

पुलिस प्रशासन अलर्ट, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को नदी किनारे जाने से रोका, गश्त बढ़ाई–

जोशीमठ, 21 जुलाई 2025: उच्च हिमालय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर बह रही है। सोमवार को बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है। धाम में नदी किनारे घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। पुलिस ने यात्रियों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है। नदी किनारे के क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

दो दिनों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। जिससे अलकनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। सोमवार अपराह्न तक बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी इतना बढ़ गया कि सारे घाटों में पानी आ गया। घाटों की सीढि़यां तक पानी में समा गई हैं। धाम में बारह शिला के ऊपर से पानी बह रहा है। बदरीनाथ के थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी को भी नदी किनारे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

वहीं सोमवार को मूसलाधार बारिश से पोखरी में जगह-जगह पैदल रास्ते टूट गए। रास्तों में पानी बहने से कीचड़ भर गया। सुबह से हुई बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया। बाजारों में भी बारिश का असर देखने को मिला। बच्चों को स्कूल आने जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!