चमोली: सरकारी व अर्द्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में रहेगा अवकाश, अ​धिसूचना हुई जारी–

by | Jul 23, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. संदीप तिवारी ने जारी की अ​धिसूचना, संबं​धित विकास खंड के कोषागार और उपकोषागार भी रहेंगे बंद

गोपेश्वर, 23 जुलाई 2025: चमोली जनपद में मतदान दिवस पर 24 जुलाई और द्वितीय चरण के मतदान 28 जुलाई के संबंधित विकाखंडों के क्षेत्रांतर्गत शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, अर्द्ध निकायों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिक, कारीगरों व मजदूरों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ. संदीप तिवारी ने अधिसूचना जारी कर कहा कि चमोली जनपद में 24 जुलाई को प्रथम चरण में ज्योतिर्मठ, थराली, देवाल और नारायणबगड़ व 28 जुलाई को पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, दशोली और नंदानगर में

दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए संबंधित विकास खंडों के क्षेत्रांतर्गत समस्त प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों व मजदूरों को मतदान के लिए सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार व उपकोषागार भी बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!