आबकारी विभाग को 10 पेटी अंग्रेजी शराब लगी हाथ, आबकारी एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज–
गोपेश्वर, 23 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला आबकारी विभाग भी अलर्ट मोड में है। मंगलवार को आबकारी विभाग को पीपलकोटी क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना मिली।
करीब तीन घंटे तक चमोली और कर्णप्रयाग की संयुक्त टीमों ने क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बुधवार को दोपहर में करीब बारह बजे चेकिंग के दौरान पीपलकोटी-किरुली-कम्यार सड़क पर अमरपुर के समीप झाड़ियों में अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।
आबकारी निरीक्षक अराधना रावत ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पीपलकोटी क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर कर्णप्रयाग व चमाेली की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। बुधवार को दोपहर 12 बजे कम्यारसड़क पर अमरपुर गांव के समीप झाड़ियों में अवैध अंग्रेजी शराब की 10 पेटियां बरामद की गई। आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही सतेंद्र सिंह, सचिन और आबकारी सिपाही दीपक कुनियाल शामिल रहे। यह शराब कहां से आयी और कहां सप्लाई की जा रही थी, इसका कोई पता नहीं चल पाया है।