मुख्यमंत्री ने 81.72 करोड़ की विकास योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति–

by | Jul 25, 2025 | देहरादून, ब्रेकिंग | 0 comments

वि​भिन्न जनपदों में विकास योजनाओं के रख-रखाव को धनरा​शि मंजूर, सीएम ने कहा पेयजल, सड़क, पुलों का होगा निर्माण–

देहरादून, 25 जुलाई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वि​भिन्न योजनाओं के रख-रखाव के लिए 81.72 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। पेयजल योजनाओं के रख-रखाव के लिए भी 62 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। चंपावत जिले के पाटी ब्लाॅक में मल्टीलेवल पार्किंग एवं बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य के लिए 11.04 करोड़ रुपये, अल्मोड़ा के विधान सभा क्षेत्र के तहत जागेश्वर में सिंचाई पेटशालभेटाडागी (पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान) मोटर मार्ग में परिवर्तन करते हुए फिर से निर्माण व सुधारीकरण, डामरीकरण के कार्य के लिए 4.66 करोड़ की धनरा​शि स्वीकृत की गई है।

यूएस नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में चकरपुर घनसारा मार्ग के स्थानीय लेवडा नदी पर स्पान पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 2.83 करोड़, रुद्रप्रयाग के विकास खंड ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर के पास कार पार्किंग के निर्माण के लिए 1.16 करोड़, उत्तरकाशी के जानकी चट्टी के पास गंगनानी (गरम पानी) में टनल पार्किंग की डीपीआर के लिए 3.18 लाख की धनरा​​शि के लिए अनुमोदन किया है।

यूएस नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में सरदार नगर- बाजपुर-केशोवाला-बन्नाखेडा- बैलपड़ाव-कोटाबाग-कालाढुंगी मोटर मार्ग की लेवडा नदी पर सेतु के निर्माण के लिए अनुमोदन किया गया है।

error: Content is protected !!