राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ 38वांआईएपी पीडियाट्रिक क्विज फॉर अंडरग्रेजुएट्स, एमबीबीएस के छात्रों ने किया प्रतिभाग–
श्रीनगर गढ़वाल, 25 जुलाई 2025: राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) की ओर से 38वीं पीडियाट्रिक क्विज फॉर अंडरग्रेजुएट्स का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में एमबीबीएस के छात्र शामिल हुए। उन्होंने बाल रोग चिकित्सा से जुड़े विविध विषयों पर अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन भी किया।
इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिता में चयनित चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ। टीम ‘सी’ के प्रतिभागी अभिषेक बिष्ट और आजम मलिक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि टीम ‘डी’ की कीर्तिका और उत्पल की जोड़ी ने दूसरा, टीम ‘ए’ से पलक और लोकेश भट्ट ने तीसरा स्थान पाया। टीम ‘बी’ की पारूल और मीमांसा बर्त्वाल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत और डिप्टी एमएस डॉ. दीपा हटवाल ने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने छात्रों को अकादमिक के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सी.एम. शर्मा ने प्रतियोगिता की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईएपी क्विज प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य छात्रों में बाल चिकित्सा ज्ञान का प्रसार और प्रतिस्पर्धात्मक समझ को विकसित करना है।
प्रतियोगिता में चयनित छात्र आगे चलकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ. अंकिता गिरी एवं डॉ. ज्ञान प्रकाश ने किया। इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक शर्मा, गायनी विभाग की एचओडी डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. रविंद्र, डॉ. पवन, डॉ. महेश, डॉ. सर्वजीत सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।