गोपेश्वर जिला पंचायत परिसर में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए किया याद, छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की दी प्रस्तुतियां–
गोपेश्वर, 26 जुलाई 2025: चमोली जनपद में शनिवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला पंचायत परिसर में जिलाधिकारी संदीप तिवारी समेत जनपद के आला अधिकारियों व कारगिल युद्ध में वलिदान हुए सैनिकों की वीर नारियों ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों की वीर नारियों व परिजनों को सम्मानित किया।
जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से 26वें कारगिल विजय दिवस पर जिला पंचायत परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद मुख्य अतिथि कारगिल बलिदानी कृपाल सिंह की पत्नी विमला देवी, जिलाधिकारी संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारियों व बलिदानियों के परिजनों ने बलिदानियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद आयोजित समारोह में डीएम ने वीरनारी शांति राणा, कुसुम लता, शकुंतला देवी, कमला देवी, पार्वती देवी, जयंती देवी, कमला देवी, सरिता देवी और सुलोचना देवी सहित सभी 11 बलिदानियों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। वहीं कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम को भी सम्मानित किया गया।
डीएम ने कहा कि जब सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हैं तब उनके परिजन भी चुनौती का सामना करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सैन्य परिवार से जुड़े लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करें। इस दौरान जीआईसी गोपेश्वर, एसजीआरआर गोपेश्वर व एनसीसी के कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत्त विंग कमांडर) चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि कारगिल युद्ध में देश के दो लाख सैनिकों ने हिस्सा लिया। इसमें देश के 527 सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उत्तराखंड के 75 वीर सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए इसमें चमोली से 11 युवाओं ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दौरान सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम विवेक प्रकाश, डीपी पुरोहित, शांति राणा आदि मौजूद रहे।