चमोली: चमोली की मानसी के साथ शालिनी ने भी बढ़ाया जनपद और राज्य का मान-सम्मान–

by | Jul 27, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी व शालिनी ने जीता कांस्य पदक, लोगों में खुशी की लहर–

गोपेश्वर, 27 जुलाई 2025: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चमोली जनपद की वॉक रेसर मानसी नेगी और शालिनी नेगी ने 20 किलोमीटर वॉकरेस टीम स्पर्द्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। जनपद की दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गोपेश्वर और उनके गांव सैकोट व फरस्वाणफाट क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

वॉक रेसर​ शालिनी नेगी

रविवार को जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चमोली की मानसी और शालिनी ने भी गेम्स में प्रतिभाग किया। इसी वर्ष जनवरी माह में देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी शालिनी ने वॉक रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

मानसी व शालिनी इन दिनों बेंगलुरु में वॉकरेस का प्रशिक्षण ले रही हैं। मानसी और शालिनी की कामयाबी पर चमोली जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

error: Content is protected !!