चमाेली: स्कूल के लिए निकली नवीं की दो छात्राएं लापता, ढूंढखोज करने में जुटी पुलिस टीम–

by | Jul 29, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जनपद के इस राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययनरत थीं छात्राएं, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट–

गोपेश्वर, 29 जुलाई 2025: चमोली जनपद के एक अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज की दो छात्राएं लापत हो गई हैं। परिजनों ने चमोली कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी है।

दशोली विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में अध्ययनरत नवीं की दो छात्राएं लापता हो गई हैं।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों छात्राएं एक ही गांव की हैं और सुबह स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन जब छुट्टी होने पर घर नहीं लौटी तो उनक तलाश शुरू की। विद्यालय से जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों विद्यालय भी नहीं गई थी।

कोतवाली पुलिस अ​धिकारियों का कहना है कि बालिकाओं के लापता होने की शिकायत आई है। क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए जा रहे हैं। जल्द ही बालिकाओं को ढूंढ लिया जाएगा।

error: Content is protected !!